नीमच- शिक्षक हमारे जीवन का निर्माण करते हैं और उनके द्वारा दी गई शिक्षा के आधार पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा सफलता ही प्राप्त करता है रोटरी क्लब नीमच कैंट द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया इसके लिए मैं इनका आभारी हूं उक्त उद्बोधन जिले के शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के सम्मान समारोह में रोटरी सामुदायिक भवन पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व पी पाॅल हैरिस की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती माँ की वंदना गुंजन दरक व गुरु वंदना, वंदना दरक द्वारा कि गई । कार्यक्रम का स्वागत भाषण अध्यक्ष संदेश माहेश्वरी ने दिया। मंचीय कार्यक्रम मे अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब 3040 के सहायक मण्डलाध्यक्ष आशीष गर्ग ने भी रोटरी के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की मंचासीन डिस्ट्रिक्ट रोटरी 3040 जोन 5 के मण्डल सचिव मुकेश बाहेती ने अपना उद्बोधन दिया