नीमच - सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटिल ने बताया, कि विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जिला चिकित्सालय नीमच में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर 9 सितंबर 2024 को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है । विदित है, कि जिला चिकित्सालय नीमच में फिजियोथेरेपी विभाग 2 साल से निरंतर संचालित होकर फिजियोथैरेपी प्रभारी डॉ. हुसैन एवं डॉ मेघा प्रतिदिन लगभग 50 मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रहे है। फिजियोथेरेपी चिकित्सा युनिट की मशीनों एवं कसरत से विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे घुटनों, कमर, कंधे का दर्द, हाथ एवं पैरो में सुन्नपन, लकवा, मांसपेशियों का खिंचाव, चेहरे का लकवा, बच्चो के विकास में देरी, क्लब फुट आदि का इलाज किया जाता है। शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम द्वारा सभी मरीजों की निःशुल्क जॉच, परामर्श एवं उपचार कर दवाई वितरण किया जाएगा। शिविर में आने वाले पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई.डी.भी बनाईं जाएगी।