KHABAR : गोमबाई नेत्रालय परिसर में नेत्रदान पखवाड़े का समारोहपूर्वक समापन, नेत्रदान दाता परिवारों और नेत्रदान के परोपकारी अभियान में सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं को किया गया सम्मानित, पढ़े खबर

MP44NEWS September 7, 2024, 6:52 pm Technology

नीमच - नेत्रदान की सर्वव्यापी महत्ता के प्रति जन - जागरण के ध्येय से 25 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक मनाए जा रहे विश्व नेत्रदान पखवाड़े के समापन के परिप्रेक्ष्य में शनिवार की शाम गोमाबाई नेत्रालय परिसर में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने नेत्रदान को महान परोपकारी कार्य निरूपित करते हुए कहा कि इस महादान से अंधत्व का अभिशाप झेल रहे व्यक्तियों का जीवन में फिर से खुशियों की रोशनी से दमक उठता हैं । श्री चंद्रा ने कहा कि , नीमच जिले में नेत्रदान अभियान को लेकर बहुत सराहनीय और सकारात्मक माहौल हैं । यहां विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और गोमाबाई नेत्रालय जैसे संस्थान नेत्रदान और नेत्र प्रत्यारोपण के माध्यम से अंधत्व निवारण के राष्ट्रीय अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी कर रहें हैं , यह अभिनंदनीय हैं । नीमच जिले में नेत्रदान के प्रति जागरुकता और नेत्र रोग निवारण की गतिविधयों को और बढ़ावा देने के लिए सभी के सहयोग से व्यापक स्तर पर सतत अभियान संचालित किया जाएगा । नेत्रदान दाता परिवारों और सहयोगी संस्थाओं का सम्मान कार्यक्रम के दौरान नेत्रदान के परोपकारी अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले क्षेत्र के नेत्र दान करने वाले परिवारजनों और नेत्र दान गतिविधियों को प्रोत्साहित एवं सहयोग करने वाली समाज सेवी संस्थाओं लायंस क्लब और लायंस क्लब सेंट्रल एवं रोटरी क्लब नीमच , लायंस क्लब मनासा - निम्बाहेड़ा - शामगढ़ , भारत विकास परिषद नीमच - जावद - शामगढ़ , महावीर इंटरनेशनल छोटी सादड़ी सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को नेत्रालय की ओर से जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । नेत्रदान से लाभान्वित व्यक्तियों ने जताया आभार -- अंधत्व का अभिशाप झेल रहे व्यक्तियों के लिए नेत्रदान किस तरह वरदान सिद्ध होता है यह अनुभव नेत्रदान में प्राप्त नेत्रों का गोमाबाई नेत्रालय के माध्यम से किये गए प्रत्यारोपण के बाद नवीन दृष्टि पाने वाले व्यक्तियों ने कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया । नेत्रदान से लाभान्वित व्यक्तियों ने उनके जीवन में पुनः नेत्र ज्योति प्रदान कर खुशियां देने वाले नेत्रदान दाता परिवारों और गोमबाई नेत्रालय के प्रति आभार जताया और लोक कल्याण के लिए अधिकाधिक नेत्रदान करवाने में सहयोग करने का अनुरोध किया । नेत्रदान पखवाड़े के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी और सम्मान कार्यक्रम संचालक गोमाबाई नेत्रालय के आई बैंक प्रबंधक एस एन दीक्षित ने प्रारम्भ में नेत्रदान पखवाड़े के दौरान संस्थान द्वारा नेत्रदान जागरूकता को लेकर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया । वीडियो प्रसारण के माध्यम से भी गतिविधयों को प्रदर्शित किया गया । इस दौरान सक्रिय भागीदारी करने वाले गोमाबाई नेत्रालय के स्टाफ़कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया और नेत्रदान पर आधारित चित्र कला प्रतियोगिता के विजेता ज्ञानोदय विद्यालय के दो विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किये गए । गोमाबाई नेत्रालय संचालन ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल गोयल ने स्वागत भाषण दिया और समापन पर मुख्य अतिथि कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को शाल - श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत - सम्मान किया । आभार प्रदर्शन संस्था की प्रबंधक फरहीन खान ने किया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });