नीमच। श्री महाराजा दक्ष प्रजापति कुम्हार समाज एवं सामूहिक विवाह समिति, ग्वालटोली, नीमच द्वारा समन्वय मण्डल एवं राष्ट्रीय समिति के सहयोग से समाज का 26वां सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं गयाजी जगन्नाथ भगवान का भण्डारा कार्यक्रम आगामी फरवरी माह में आयोजित किया जायेगा, जिसको लेकर आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के इस 26वंे सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों में निवासरत वर-वधु सम्मिलित होंगे। आयोजन समिति द्वारा वर व वधु पक्ष से 12500 रुपए की सहयोग राशि ली जायेगी। इस दो दिवसीय आयोजन के अन्तर्गत ग्वालटोली के श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में 20 फरवरी को गयाजी जगन्नाथजी भगवान का भण्डारा आयोजित होगा, उसके पश्चात् अगले दिन 21 फरवरी को फूलेरा दूज के शुभ अवसर पर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमें वर-वधुओं को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ परिणय-सूत्र में बांधा जायेगा, उसके बाद आयोजन समिति द्वारा वर-वधुओं को कपड़े, सोने-चाँदी की ज्वैलरी सहित अन्य घरेलू सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
आयोजन को लेकर किया समिति का गठन -
समन्वय मण्डल अध्यक्ष भगवानदीन प्रजापति, प्रजापति समाज अध्यक्ष महेशकुमार प्रजापति एवं उपाध्यक्ष पूनमचंद प्रजापति ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर समाजजन द्वारा सर्व सम्मति से श्री प्रजापति कुम्हार समाज सामूहिक विवाह समिति का गठन किया गया है, जिसमें संरक्षक बालाराम प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, अध्यक्ष रामलाल प्रजापति, उपाध्यक्ष भगवतीलाल प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, सचिव मनोजकुमार प्रजापति (एडवोकेट), महामंत्री जमुनालाल प्रजापति, मंत्री छोटेलाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति, उप कोषाध्यक्ष बबलू प्रजापति, प्रचार मंत्री श्यामलाल, भानू, चिरोंजीलाल, पप्पू, रामकिशोर प्रजापति एवं मीडिया प्रभारी पद पर विनोदकुमार प्रजापति को नियुक्त किया गया है।