 
      
     
     
                                              कुकड़ेश्वर - नगर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की मची धूम चंपा बाजार में गणपति जी महाराज की स्थापना के बाद महिला भजन कीर्तन का आयोजन किया गया चंपा बाजार में ललित सोनी के निवास के बाहर पूर्वजों के जमाने से गणपति जी की प्रति वर्ष अनुसार स्थापना सोनी परिवार के द्वारा की जाती है मौके पर पहुंचे नगर पटेल संघ प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल पत्रकार दशरथ नागदा, मनोज खाबिया, विनोद पोरवाल सभी ने आरती कर गणपति महाराज का आशीर्वाद लिया भजन कीर्तन करने वाली महिलाओं ने बताया की हमारे गांव की बेटियां गंगवाल परिवार की दोनों बेटियों ने भजन कीर्तन में बढ़िया भजन गाए उनकी नगर में प्रशंसा हो रही है इस अवसर पर पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने भी बेटियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ओर कहा ऐसी होनर बेटियों ने नगर में शोभा बढ़ाई