रतलाम - शनिवार रात गणेश प्रतिमा के जुलूस में पथराव को लेकर 500 से ज्यादा लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया। आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर रोड पर जाम लगा दिया। हिंदू संगठनों की मांग पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। घटना मोचीपुरा इलाके की है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस बल के साथ जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। पीछे-पीछे भीड़ भी आ गई। एसपी ने लोगों से वहां से जाने के लिए कहा। इसी बीच पथराव शुरू हो गया। पुलिस की गाड़ी पर भी एक पत्थर लगा। गाड़ी का कांच फूट गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया। आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। रात करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुआ हंगामा-प्रदर्शन करीब 12 बजे खत्म हुआ। फिलहाल, 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है। जावरा से भी सुरक्षा बलों की दो टुकड़ियां भी बुलाई गई हैं।