NEWS : पटवा एकेडमी फॉर एजुकेशन के छात्रों का जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे चयन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 8, 2024, 4:49 pm Technology

नीमच - जिले मे चल रहे तहसील एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं मे पटवा एकेडमी फॉर एजुकेशन के छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिला स्तर खेलो मे अपना नाम दर्ज कराया और विध्यालय का नाम रोशन किया कराटे मे अंडर 14 मे निश्चय पटीदार और जलज रेगर अंडर 17 अभिषेक पटीदार, पवन बंजारा, मानस पटीदार और युक्तार्थ टेलर अंडर 19 मे सूजल काला, शिद्धार्थ राठोर एवं प्रतिभा राठोर का चयन कबड्डी मे कुलदीप पटीदार, पंकज पँवार, दक्ष पटीदार, हार्दिक परमार खो-खो प्रतियोगिता मे दिव्या राणावत, ईशिका तंवर, मेहुल पटीदार, संयम जाट, हार्दिक परमार, हर्षित पटीदार वोल्ली बॉल मे कुलदीप पटीदार, अंशुमन अंजना, वेदिक पटीदार,कनिष्क पटीदार क्रिकेट मे अंडर 19 अरयन जाट, यशराज सिंह राठोर, समीर माली और तेराकी प्रतियोगिता मे तृषा शर्मा, अभिषेक धाकड़, जायांश पटीदार, तनिस्क अहीर एवं निलय प्रियानी चयनित सभी प्रतिभागियों ने अपने खेल मे शानदार प्रदर्शन कर अपने कोच एवं विध्यालय का नाम रोशन किया प्रधानाचार्य एच एस गाड़े जी द्वारा सभी चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया साथ मे जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया गया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });