 
      
     
     
                                              नीमच - शहर की रेडक्रॉस सोसायटी में आज सोमवार 9 सितंबर को भव्य भजन संध्या होगी। गणपति स्थापना के अवसर पर होने वाली यह भजन संध्या शाम 07:30 बजे से होगी। रेडक्रॉस मूकबधिर छात्रावास अधीक्षिका खुमान कुंवर भारद्वाज और विशेष शिक्षक मुकेश शर्मा ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष व कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसायटी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में रेडक्रॉस में स्थापित भगवान श्री गणेश की सेवा-भक्ति में सोमवार को भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणपति बप्पा के जयकारों के साथ इस भजन संध्या में भजन गायक एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। धर्मप्रेमी जनता से अपील है कि सभी स्वजनों सहित भजन संध्या में पधारें। उक्त जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी की प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा द्वारा दी गई।