नीमच - एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में सीएसपी अभिषेक रंजन और एसडीएम ममता खेड़े ने गणेश विसर्जन स्थलों पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया क्योंकि 17 सितम्बर कों गणेश विसर्जन हे और इस बार सभी नदी नाले डेम तालाब उफान पर हे कभी कही कोई हादसा नहीं हो इसको लेकर सुरक्षा की दृष्टि से गणेश विसर्जन स्थल चल्दू नदी हरकिया खाल डेम पर पहुँचकर निरिक्षण किया और विसर्जन के समय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर रहेगी