नीमच - में आयोजित रही बालिकाओ की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आई सिक्किम राज्य की बालिका फुटबॉल टीम का गोरखा समाज नीमच के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियो और प्रशिक्षको को मफलर पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में समाज के सचिव दीपक थापा ने खिलाड़ियों का अभिवादन किया और खेल भावना से खेलने ओर विजयी होने की शुभकामनाएं दी। सिक्किम टीम का गोरखा समाज द्वारा नीमच में स्वागत होने पर टीम के सभी खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को काफी प्रसन्नता हुई कि मध्यप्रदेश के नीमच में उनका इस प्रकार स्वागत हुआ। समारोह में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रमेश थापा, नीमच जिला कराटे संघ की सचिव मीरा थापा, हॉकी संघ से धर्मेंद्र गुरुंग, राज बहादुर प्रधान, तरुण गुरुंग, मनोज गुरुंग और सृजना राई थापा एवं गोरखा समाजजनों ने उपस्थित होकर जीतने की शुभकामनाएं दी।