KHABAR : अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसानी का सर्वे कराकर प्रति हेक्टेयर 50000 रूपये मुआवजा दे सरकार - ई नवीन कुमार अग्रवाल

MP44NEWS September 9, 2024, 6:19 pm Technology

नीमच - एक और अन्नदाता किसान को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है और मोदी सरकार अन्नदाता किसान के उपयोग में आने वाली समस्त वस्तुओ पर चाहे वो बीज हो , दवाई हो , चाहे वो खाद हो ,ट्रेक्टर खरीदी हो या ट्रेक्टर की सर्विसिंग हो सभी पर 18 से 28 प्रतिशत का पठानी टैक्स जीएसटी के माध्यम से वसूल कर किसान की लागत को बड़ा रही है और साथ ही आयत निति में पाम आयल का आयत बढ़ाकर और आयातित सोयाबीन सूरजमुखी पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम कर किसानो की कमर तोड़ रही है वही दूसरी और सम्पूर्ण नीमच मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारन वर्तमान में किसानो की फसले लगभग 50 प्रतिशत नष्ट हो चुकी है और निरंतर बारिश होने से रही सही फसल भी सम्पूर्ण रूप से नष्ट होने के कगार पर है ऐसे समय में भाजपा की प्रदेश सरकार आँख कान मुंह बंद कर सो रही है और किसानो की पीड़ा न सुन रही है न देख रही है और नहीं कुछ बोल रही है जो की एक असंवेदनशील सरकार क लक्षण है। बेचारे किसान सरकार और अतिवृष्टि दोनों और से मार खाने पर विवश है। आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख ई नवीन कुमार अग्रवाल ने ऑनलाइन पत्र प्रेषित कर माननीय मुक्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की है की तुरंत मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में नुकसानी का आंकलन करवाकर प्रति हेक्टयेर 50000 रूपये का मुआवजा घोषित कर किसानो के खाते में ट्रांसफर कर किसानो को इस मुसीबत के समय राहत प्रदान करे। अग्रवाल ने बताया की मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में लगभग 39 इंच बारिश हो चुकी है जो की निरंतर जारी है और आने ब्वाले समय में और अधिक बारिश आने की संभावना मौसम विभाग ने की है ऐसी स्थिति में आज जो फसल का 50 प्रतिसत नुकसान हो चूका है और खेतो में परवाई चल रही है जिससे सोयाबीन की फसल नष्ट होने के कगार पर है वही मुंग,उड़द, मूंगफली, मक्का की फसल पूर्णरूपेण पहले ही नष्ट हो चुकी है औए आने वाले समय में मुख्य फसल सोयाबीन का नुकसान लगभग 80 प्रतिसत तक हो जावेंगा ऐसे समय में दिल्ली सरकार की तर्ज पर तुरंत प्रदेश सरकर को भी किसानो को प्रति हेक्टयेर 50000 रूपये का मुआवजा प्रदान करना चाहिए ताकि किसान प्रताड़ित न हो और स्वाभिमान के साथ जी सके। अग्रवाल ने कहा की अगर किसानों को मुआवजा प्रदान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी अग्र आंदोलन करेंगी। साथ ही मांग की है की फसल बीमा कंपनियों से भी तुरंत फसल बीमा दिलवाने का सरकार पहल करे ताकि किसानों को राहत मिल सके। मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं विधायकों से भी पत्र प्रेषित कर मांग की है की तुरंत किसानों को मुआवजा एवं फसल बीमा दिलवाने के लिए पहल करे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });