जावद। अठाना दरवाजा स्थित ईदगाह कब्रिस्तान को लेकर आम मुस्लिम समाज द्वारा 2 दिसंबर को शुक्रवार को शाम 4:00 बजे एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी समाजजनों से ईदगाह कब्रिस्तान की साफ-सफाई को लेकर राय मशवरा किया गया। समाजजनों ने आपस में चर्चा कर बताया कि ईदगाह कब्रिस्तान में कटिली झाड़ियां, घास और खरपतवार को काट कर साफ सफाई करना है एवं खाली पड़े स्थानों को चिन्हित कर मुस्लिम समाजजनों को उस जगह के बारे में अवगत करवाना है, सर्वप्रथम साफ सफाई को प्रमुखता से किया जाएगा। उसके पश्चात ईदगाह कब्रिस्तान में कई कार्य किये जाएंगे। वही समाज के लोगों ने बताया कि ईदगाह में साफ सफाई हेतु टेंडर निकाला जाएगा या इच्छुक व्यक्तियों के द्वारा साफ सफाई हेतु कार्य करवाया जाएगा। जो भी व्यक्ति संपूर्ण ईदगाह में साफ सफाई का ठेका लेना चाहता है वह जिम्मेदार हाफिज आसिफ कादरी, एडवोकेट मोईन छिपा, सैयद अनवर, फिरोज मेवाफरोश, जुबेर मुल्तानी से मिले। जैसे-जैसे ईदगाह में साफ सफाई एवं अन्य कार्य होते रहेंगे उसी के दौरान जिम्मेदारों को कमेटी में जोड़कर एक अच्छी कमेटी का निर्माण किया जाएगा, ताकि ईदगाह कब्रिस्तान को दुरुस्त व डेवलपमेंट किया जा सके। यहां पर कार्य सभी आम मुस्लिम समाजजनों की सहमति से ही होगा क्योंकि इंसानों का आखरी मंजिल कब्रिस्तान ही है।