KHABAR : नीमच रेलवे स्टेशन पर मिली घर से लापता हुई महिला, जीआरपी पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द, पढ़े खबर

MP44NEWS September 9, 2024, 7:54 pm Technology

नीमच - रेलवे स्टेशन पर बिहार की महिला उम्र 35 वर्ष मिली जिसे जीआरपी थाना नीमच द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुये परिजनों का पता लगा कर भाई के सुपुर्द किया । घटना का विवरण – दिनांक 04/09/2024 को कार्य सउनी शिव सिह थाना प्रभारी जीआरपी थाना नीमच म.आर. 25 कविता राठोड व आर.76 सत्यवीर सिह नीमच प्लेटफार्म चैकिंग के दौरान महिला उम्र लगभग 35 साल प्लेटफार्म न.02 पर अकेली बैठी मिली जीआरपी स्टाफ द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुये उक्त महिला से पूछताछ की गई महिला बिहारी भाषा बोल रही थी समझ नहीं आने से बिहार के निवासी रेल कर्मचारी जो नीमच स्टेशन पर पदस्थ है उन्हें बुलाकर उनके द्वारा पूछताछ की गई महिला ने अपना नाम सुमित्रा देवी पति धराहु मोची निवासी ग्राम खोखढ़ी पोस्ट हसनपुर थाना व जिला अरबल बिहार का बताया महिला को डीएम नीमच से अनुमति लेकर वन स्टाप सेंटर नीमच में महिला को सुरक्षित रखा गया महिला के बताए पते की तस्दीक हेतु जिला बिहार के थाना सहार के मोबाइल नंबर लेकर घटना व महिला का नाम पता बताया गया बिहार पुलिस के माध्यम से पता लगाकर महिला के भाई नवलराम के मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया आज दिनांक को भाई नवल राम पिता मधेश्वर मोची निवासी ग्राम खोखडी पोस्ट हसनपुर थाना व जिला अरबल बिहार थाने आया जिसे लेकर एडीएम से सुपुर्दगी का आदेश लेकर महिला सुमित्रा देवी को अपने भाई नवलराम के सुपुर्द किया गया । महिला अनपढ़ होकर रास्ता भटकती हुई नीमच आ गई महिला अपना घर जाने हेतु भटकती रही जिसे सही समय पर पूछताछ कर सुरक्षा प्रदान नहीं की गई होती तो महिला के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी । सुधीर कुमार साहु विशेष पुलिस महानिदेशक रेल भोपाल, संतोष कोरी पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा महिला के संबंधी अपराधों की रोकथाम व अकेली महिला एंव महिला संवाद किए जाने हेतु आदेशित किया गया है इसी तारतम्य में जीआरपी नीमच द्वारा उक्त सराहनीय कार्य किया गया । सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी:- कार्य सउनी शिव सिह थाना प्रभारी जीआरपी नीमच, सउनि जगदीश यादव, आर. 76 सत्यवीर सिह व मआर. 25 कविता राठौड।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });