KHABAR : कार्यालय सहायक सह डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर के दो संविदा पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित, पढ़े खबर

MP44NEWS September 10, 2024, 2:44 pm Technology

नीमच - कलेक्‍टर कार्यालय नीमच द्वारा संविदा कार्यालय सहायक सह डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर के रिक्‍त दो पदों, इनमें (एक पद उपखंड कार्यालय जावद एवं एक तहसील कार्यालय सिंगोली) की पूर्ति एम.पी. ऑनलाईन के माध्‍यम से की जानी है। इसके लिए 04 अक्‍टूबर 2024 को 05.00 बजे तक एम.पी. ऑनलाईन के माध्‍यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है। संविदा डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर का एक पद आरक्षित वर्ग ओपन एवं एक पद अन्‍य पिछड़ा वर्ग ओपन के लिए निर्धारित है। आवेदकों का चयन, प्राप्‍त आवेदनों के अनुसार सी.पी.सी.टी. स्‍कोर कार्ड में प्राप्‍त अंकों, हिन्‍दी टाईपिंग में प्राप्‍त कुल अंक, कम्‍प्‍यूटर में उच्‍च शैक्षणिक योग्‍यता अनुसार वर्ग वार पृथक-पृथक मेरिट तैयार कर, अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया जावेगा। विस्‍तृत जानकारी कलेक्‍टर कार्यालय नीमच की स्‍थापना शाखा से अथवा एम.पी. ऑनलाईन के माध्‍यम से प्राप्‍त की जा सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });