नीमच - महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना नीमच शहरी के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 20 वार्ड क्रमांक 13 पर राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत मंगल दिवस मनाया और आंगनवाड़ी केन्द्र पर दर्ज गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। परियोजना अधिकारी पायल पाल ने गर्भवती महिलाओं को श्रीफल, मिठाई और माला पहनाकर गोद भराई की और उन्हें संतुलित आहार, एनिमिया, पोषक फल सब्जियों के उपयोग के बारे में समझाईश दी। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका के बारे में भी बताया। धात्री माताओं को स्तनपान, प्राटिनयुक्त उपरी आहार, बच्चों को स्वच्छता और हेण्डवाश तथा शाला पूर्व शिक्षा सबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित की जाने वाली गतिविधिया जैसे एनिमिया पर जागरूकता, शारीरिक विकास माप, पर्यावरण संरक्षण और पोषण भी पढ़ाई भी आदि के बारे में भी बताया गया।