KHABAR : घर की राह भटका बालक, डायल -100 जवानों ने मिलाया परिजन से, पढ़े खबर

MP44NEWS September 12, 2024, 11:50 am Technology

नीमच - जिले के थाना जीरन के अंतर्गत तहसील के पास एक तीन साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 11-09-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल जीरन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नागेश कुमावत तथा पायलेट मनीष राठौर ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की, बालक के बारे में जानकारी मिलने पर बालक के परिजन को थाना बुलवा कर थाना स्टाफ की मौजूदगी में परिजन के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक यशवंत निवासी हथुनिया तहसील जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है जो जीरन क्षेत्र में अपने मामा के घर गांधीनगर कॉलोनी से निकल कर रास्ता भटक कर दूर पहुँच गया था जिसे पिता अजय माली तथा माता यशोदा माली के सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा बालक को सकुशल मिलाने के लिए डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। डायल 100 पर प्राप्त होने वाले इवेंट्स की प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल करते है मॉनिटरिंग।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });