KHABAR : श्री 1008 पाबू जी राठौड़ के जन्मोत्सव पर विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 12, 2024, 4:51 pm Technology

जावी - क्षत्रिय नायक समाज युवा संगठन एवं क्षत्रिय नायक समाज जिला नीमच - मंदसौर के सामूहिक तत्वावधान में नायक समाज के आराध्य देव एवं लोकदेवता श्री श्री 1008 पाबू जी राठौड़ के जन्मोत्सव पर विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसका जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर जावी के नायक समाज बंधुओ एवं भगत नायक मित्र मंडल ने भव्य स्वागत किया। उक्त सन्दर्भ में अधिक जानकारी देते हुए नायक समाज के जिलाध्यक्ष पप्पूलाल नायक ने बताया कि नायक समाज के आराध्य एवं लोकदेवता श्री श्री 1008 पाबू जी राठौड़ के जन्मोत्सव भादवा नवमी के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया है यह शोभायात्रा बालाजी मंदिर कुचड़ोद जागीर से प्रारंभ हुई है और नायक समाज निवासरत मुख्य - मुख्य गांवों में होते हुए मनासा तहसील के ढाकनी में श्री पाबू जी महाराज मंदिर पर इस शोभायात्रा का समापन होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });