नीमच - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच (डुंगलावदा) में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले (पी.एम.एन.ए.एम.) का आयोजन 20 सितम्बर 2024 को प्रातः 09.00 बजे से किया जा रहा है। इस मेले में अडानी विलमार लिमिटेड, धानुका ग्रुप ऑफ इण्ड्रीज एवं आर एण्ड डी इलेक्ट्रीकल्स एण्ड पॉवर जैसी कंपनियां भाग ले रही है आवेदक जिनकी, शैक्षणिक योग्यताः- 10वी, 12वी एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आयुः-18 से 23 होना चाहिए, मेले में भाग लेने के इच्छुक उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सी.वी/रीज्यू्म की 5 प्रति, सहित 20 सितम्बर 2024 को प्रातः 9.00 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।