उज्जैन - में मन्नत पूरी होने पर एक शख्स ने अपने बेटे को नोटों की गडि्डयों से तौल दिया। तराजू के एक पलड़े में थैलियाें में 10-10 रुपए की एक हजार से ज्यादा गडि्डयां रखीं, दूसरे में बेटे को बैठाया। बेटे का वजन 83 किलो है। तौल के बाद कुल 10 लाख 7 हजार रुपए मंदिर के लिए दान कर दिए। मामला जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर में गुरुवार का है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। चार साल पहले मांगी थी मन्नत बड़नगर के रहने वाले चतुर्भुज जाट पेशे से किसान हैं। उन्होंने चार साल पहले 30 साल के बेटे वीरेंद्र जाट के लिए श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी। तय किया था कि मन्नत पूरी होती है, तो बेटे के वजन के बराबर पैसे मंदिर में दान करेंगे। चतुर्भुज ने मन्नत के बारे में तो नहीं बताया, यह जरूर कहा कि मन्नत पूरी हो गई है।