KHABAR : भादवामाता के चमत्कारी दरबार में लाखों की दान राशि प्राप्त हुई, पढ़े खबर

MP44NEWS September 13, 2024, 2:12 pm Technology

नीमच (भादवामाता ) - देशविदेशों में सुप्रसिद्ध एवं जिले का आरोग्य तीर्थ स्थल भादवामाता के चमत्कारी दरबार में बड़ी आस्था लेकर दूर दराज से चलकर आने वाले श्रद्धालू भक्तगण माँभादवा के मंदिर पहुचंते एवं यहा उन भक्तों की सभी प्रकार से मनोकामनाए पूरी करती है। माँ भगवती चांदी के सिंहासन पर बिराजन अलौकिक श्रृंगार के साथ में यहां सुखद जीवन का आर्शीवाद मिलता। इस चमत्कारी दरबार में लगी दान पेटियों से लाखों की दान राशि आज यहां प्राप्त हुई। मंदिर प्रशासन के अधिकारी की उपस्थिति में दान पेटियों को खोला गया। जिसकी गणना दीन भर चली जिसमे 12 लाख 72 हजार 4 सौ 60 रूपये नोट व 84 हजार 500 सौ रूपये कि चिल्लर सहित कुल राशी 13 लाख 56 हजार 9 सौ 60 रूपये प्राप्त हुये । साथ ही दानपेटी से 2 सौ 60 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });