NEWS : उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में आयोजित हुआ प्रशिक्षण, हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी के 117 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने लिया हिस्सा, पढ़े खबर

MP44NEWS September 13, 2024, 5:27 pm Technology

नीमच - शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच में आयोजित अंग्रेजी विषय के मासिक प्रशिक्षण में लोक शिक्षण संचालानालय भोपाल के उपसंचालक महेशचन्द्र जैन ने कहा कि "हमारे सरकारी विद्यालय में जो बच्चे पढ़ने आते हैं वह अंग्रेजी विषय में बहुत कमजोर होते हैं उनकी कमजोरी को पहचान कर उन कमजोरियों का हमें निदान करना है जिस प्रकार विष्णु शर्मा ने अपने अलायक शिष्यो को 'पंचतंत्र' के माध्यम से मात्र उत्सुकता जागृत करके बुद्धिजीवी बनाया था। इस प्रकार हमें अपने विद्यार्थियों में भी उत्सुकता और सजकता का भाव जागृत करना है। हमें अपने सारे विद्यार्थियों को पारंगत एवं बुद्धिजीवी बनाना है जो आने वाले समय में इस समाज व देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। प्रशिक्षण का शुभांरभ सरस्वती जी की तस्वीर पर जैन, प्रलयकुमार उपाधयाय, ए.डी.पी.सी., अनिल कुमार व्यास, प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच के सानिध्य में हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के समस्त हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी के 117 शिक्षक/शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में जिला मास्टर टेनर्स हसन अली सय्यद तथा एस.एन. बैरागी ने अंग्रेजी विषय की कठिन अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जाना है इस हेतु मास्टर ट्रेनर्स को भोपाल तथा उज्जैन में पूर्व में प्रशिक्षित किया गया था साथ ही प्रशिक्षण का उदेश्य कक्षा 9वीं तथा 10वीं की परीक्षा में परिणाम में वृद्धि हो। दोनो मास्टर टेनर्स ने नोट मंकिंग, लेटर राइटिंग तथा पिक्चर गाईडेड कंपोजिशन आदि कठिन बिन्दुओ पर प्रशिक्षणार्थियों के सहयोग से प्रशिक्षण के उद्देश्य को पुरा किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });