उज्जैन - के पटनी बाजार में सराफा यूथ फेडरेशन ने गणेश उत्सव के दौरान गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए से सजा दिया। जिससे यहाँ दर्शन करें आने वालो की भीड़ लग गई। तीन दिन के लिए भगवान गणेश को अर्पित किये गए रुपए में 10 से लेकर 500 तक के नोट शामिल है, जिससे गणेश पंडाल को सजाया गया है। रतलाम के माणक चौक में लक्ष्मी माता के मंदिर की तर्ज पर उज्जैन के गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए के फ्रेश नोटों से सजाया गया है। इतना सारा केश पटनी बाजार के व्यापारियों ने एकत्रित करके गणेश पंडाल में तीन दिन के लिए अर्पित किया है। पिछले आठ वर्षो से सराफा यूथ फेडरेशन भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजित करते आये है। ऐसे में इस बार अन्य मंदिरो की तर्ज पर गणेश पंडाल को सजाने का विचार आया। व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश जी के पंडाल में कुछ अलग करना था इसलिए 6 व्यापारियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से रुपए एकत्रित किये और देखते ही देखते 11 लाख रुपए जमा हो गए। जिसके बाद 27 घंटे में अक्षय चौरसिया ने 11 लाख रुपए से इसे सजा दिया।