इंदौर - अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में फिर से जोरदार तेजी देखने को मिली है। दरअसल, गुरुवार को यूरोपीय सेंट्रल बैंक के ब्याज दर घटाने के बाद शुक्रवार को सोना नया उच्च स्तर 2571 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देख गया। जिससे इंदौर के हाजिर बाजार में सोना केडबरी 500 रुपए उछल कर 74300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। इधर, चांदी वायदा में भी जोरदार तेजी वायदा मार्केट में देखने को मिली है। चांदी वायदा 121 सेंट उछल कर 30.11 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती देखी गई। इसके चलते इंदौर में चांदी चौरसा 2000 रुपए उछल कर 86600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2568 डॉलर तक जाने के बाद 2571 डॉलर और नीचे में 2556 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 30.11 डॉलर तक जाने के बाद 30.15 डॉलर और फिर नीचे में 29.81 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखी गई।