कुकड़ेश्वर - खाती पटेल समाज द्वारा दशमी को नगर में वैवाड़ निकाला जा रहा हैं तेजा दशमी के अवसर पर भजन मंडली ने पटेल चौक पर वैवाड़ का स्वागत कर जिसमें भजनों का आनंद देर रात तक लिया गया। ज्ञात हो खाती समाज मंदिर पर अखण्ड ज्योति चल रही हैं वहीं प्रत्येक दशमी को मंदिर से वैवाण रथ भजन कीर्तन के साथ निकाला जा कर धर्म संस्कृति को घर घर पहुंचाया जा रहा हैं। उक्त जानकारी अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज के नीमच मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल ने बताई