KHABAR : जिले में नेशनल लोक अदालत के लिये 19 खण्डपीठें गठित, जिले में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 14, 2024, 12:40 pm Technology

नीमच - जिले में 14 सितम्बर यानी आज आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को लेकर 19 खण्डपीठों का गठन किया गया है। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में जिला एवं तहसील स्तर पर इस वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में आपराधिक, दीवानी, एन.आई. एक्ट के चैक बाउंस के प्रकरण, विद्युत अधिनियम एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित प्रकरणों के अतिरिक्त कुटुम्ब न्यायालय में भरण-पोषण, दत्तक, दाम्पत्य संबंधों की पुर्नस्थापना, भरण-पोषण की वसूली आदि से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के लिये जिला न्यायालय, नीमच, तहसील न्यायालय मनासा एवं जावद के लिये कुल 19 खण्डपीठों का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत में शासन की ओर से विद्युत आदि से संबंधित प्रकरणों में विशेष छूट भी दी जावेगी। इस अवसर पर सम्पत्तिकर, जलकर एवं बैंकों की रिकवरी से संबंधित प्रकरणों का भी प्रीलिटिगेशन स्तर पर निराकरण किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नज़मा बेगम ने जिले के नागरिकों से आज 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का लाभ लेने की अपील की है। जिला न्यायाधीश द्वारा जिले के सभी न्यायाधीशगणों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है तथा संबंधित अधिवक्तागणों से भी चर्चा की गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });