OMG : नन्‍दन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर किसान भोनीशंकर ने लगाया अमरूद का बगीचा, अब कमा रहा लाखों, पढ़े खबर

MP44NEWS September 14, 2024, 6:26 pm Technology

नीमच - जिले की मनासा विकासखण्‍ड के ग्राम नलखेड़ा के किसान भोनीशंकर शर्मा ने नन्‍दन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। पहले वे पारम्‍परिक रूप से खेती करते थे । जिससे उन्‍हे लागत के अनुपात में मुनाफा नही मिल पा रहा था। इसी बीच उन्‍हे नंदन फलोउद्यान योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्‍होने म.न.रेगा के तहत नंदन फलोउद्यान योजना का लाभ लिया और अपने खेत पर अमरूद के 250 पौधे लगाये। नंदन फलोउद्यान के कार्य में उन्‍हे 508 रोजगार दिवस की मजदूरी का भुगतान भी मिला। नंदन फलोउद्यान के तहत लगाए गये 250 अमरूद के पौधे से अब अच्‍छा उत्‍पादन होने लगा है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।किसान भोनीशंकर का कहना है कि अब उनका पूरा परिवार अपने ही खेत पर काम कर अच्‍छे से जीवन यापन कर पा रहा है । अब उन्‍हे दूसरों के खेतों पर मजदूरी के लिए नही जाना पड़ रहा है । अमरूद की खेती के साथ ही वे अन्‍य फसलों का उत्‍पादन भी कर रहे है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है । इस तरह किसान भोनीशंकर शर्मा ने नंदन फलोउद्यान योजना के तहत अमरूद की खेती कर कृषि को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। किसान भोनीशंकर शर्मा किसान हितैंषी योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहे है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });