नीमच - ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 12-09-2024 व 13-09-2024 को दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी लगभग 1200 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विशेष चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श व सलाह दी गई। आज की जीवनशैली से उपजी चुनौतियों में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ों तक को स्वास्थ्य जांच समय-समय पर करवाते रहना चाहिए। इस परीक्षण को ज्ञानोदय मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. श्रेया, डॉ. शादाब, डॉ. आशीष, डॉ. कमलेश के निर्देशन व देखरेख में आयोजित किया गया। आपके साथ आपकी पूरी टीम ने बड़ी सफलतापूर्वक इस स्वास्थ्य परीक्षण को सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों में स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता व जिज्ञासा देखने को मिली। चिकित्सको के दल ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सम्बंधी उचित देखभाल पर महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाकर उन्हें उचित परामर्श दिया। विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के देखभाल की सलाह देते हुए चिकित्सकों का धन्यवाद व्यक्त किया। विद्यालय की निदेर्शिका गरिमा चौरसिया ने इस अवसर पर कहा कि ज्ञानोदय सदैव से विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए कृत सकंल्पित होकर कार्य कर रहा है। शारीरिक स्वास्थ्य उसी श्रृखंला का हिस्सा है। विशेषकर स्वास्थ्य के प्रति बच्चों की जागरूकता अनिवार्य है। स्वास्थ्य परीक्षण की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी विद्यालय के ऐसे प्रयासों के लगातार जारी रहने की बात कही।