KHABAR : बोहरा समाज ने मनाई ईद मिलादुन्नबी, शहर में निकाला गया जुलूस, सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 15, 2024, 7:18 pm Technology

मंदसौर - दाउदी बोहरा समजाजनों ने रविवार जिले में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया। पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर में कौमी बैंड की धुन के साथ जुलूस निकाला गया। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ बोहरा स्कूल पहुंचा। जहां चल समारोह का समापन हुआ। यहां सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बोहरा समाज के प्रवक्ता फिरोज अली कपाड़िया ने बताया कि बोहरा समाज ने चल समारोह निकाला है। इसमें समाज के बच्चोंं से लेकर वर्द्धजनों ने सहभागिता निभाई है। जुलूस में समाज का बैंड शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बोहरा स्कूल में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज के उत्थान के लिए बोहरा समाज द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें एक योजना हर घर थाली योजना है। फिरोज अली ने बताया कि हर समाज की यूनिटी द्वारा हर घर भोजन की थाली भेजी जाती है ताकि समाज का कोई व्यक्ति भूखा न रह पाए। इसके साथ ही समाज के पास निम्न, मध्यम और अमीर वर्ग के लिए भी योजना है, ताकि हर परिवार को उनके व्यवसाय के अनुसार बिना ब्याज के पूंजी प्रदान की जा सके। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर समाज के सभी लोग एकत्रित होकर खुशियां मनाते है और समाज की गतिविधियों के बारे में साज को जानकारी देते है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });