NEWS : मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अन्तर्गत समाजकार्य में सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन स्किल की भूमिका पर दिया गया मार्गदर्शन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 16, 2024, 2:26 pm Technology

नीमच - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नीमच द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अन्तर्गत समाजकार्य के विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में समाजकार्य में विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों की भूमिका, व्यक्तियों और संगठनों को लोगों को बेहतर ढंग से समझने, उनसे जुड़ने और उन्हें जवाब देने में मदद कर सकता है विषय पर सामाजिक वक्ता रवि खण्डेलवाल द्वारा एव बेहतरीन संवाद कौशल, कम्युनिकेशन स्किल एव समाज मे इसके प्रभावों, सामाजिक कार्यकर्ता को अपना संवाद किस प्रकार बेहतर बनाना चाहिये विषय पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ विजय बडोने एवं शिव शर्मा द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा दिनाँक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत गतिविधियों के आयोजन हेतु जानकारी दी गयी एव अपने अपने क्षेत्रों में गतिविधियों का आयोजन करने के लिये मार्गदर्शन दिया। आयोजन में समस्त परामर्शदाता एव बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे। आभार एव संचालन पवन कुमरावत ने किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });