NEWS : शानो-शौकत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम कौम ने निकाला जलसा, पढ़े खबर

MP44NEWS September 16, 2024, 2:40 pm Technology

चीताखेडा - हुजूर की पैदाईश के इसी दिन को आशिकाने रसूल ईदों की ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर वर्ष की तरह इस बार भी सोमवार को मुस्लिम कौम ने पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। अल्लाह के रसूल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब सल्लल्लाह अलेह वसल्लम के योमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को रसूले खुदा की पैदाइश का जश्न मुस्लिम कौम ने पूरी अकीदत और एहतराम के साथ शानो-शौकत एवं जोशो खरोश के साथ मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी दो दिवसीय पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में शानो-शौकत के साथ डीजे, बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाकों के साथ इस मुबारक मौके पर सुबह 9:00 बजे बस स्टैंड के पास स्थित जामा मस्जिद से जलसा प्रारंभ हुआ जो गांव के मुख्य मार्गो बस स्टैंड, चैनपुरा चौराहा,सदर बाजार,नीम चौक,माणक चौक,शैख मोहल्ले से गुजरता हुआ 11:30बजे पुनः जामा मस्जिद पहुंचा। जलसे में मुस्लिम कौम के युवा, बच्चे ,बुजुर्ग पूरी पलटन हाथों में मुस्लिम धर्म का प्रतिक ध्वज लेकर कलमोऔर इस्लामी तकरीरों के साथ रसूले खुदा पर दुरूद और सलाम व नाथ शरिफ .. मेहबूब आमद मरहबा.......,दाता की आमद महरबा......, नबी की आमद मरहबा.........पढ़ते हुए मजहबी बेनर एवं ध्वजा लहराते नोजवान देखो हमारे नबी की शान- बच्चा बच्चा हे कुर्बान ........,नारे रिसालतया रसूल अल्लाह......, नूर वाला आया है- नूर लेकर आया है....., पत्ती -पत्ती फूल -फूल या रसूल के नारों से गांव की गलियां गुंजायमान करते हुए जलसे में युवा फटाखे की आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे।जलसा जामा मस्जिद पहुंचा जहां मुस्लिम कौम मजहब के मौलाना सरफराज शाह इमाम साहब ने लोगों को मुल्क के प्रति वफादारी एवं भाईचारे का संदेश दिया।पूरे दिन ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम कौम के आशिके रसूल जश्न में डूबे रहे। इस पर्व के अवसर पर पुलिस सहायता केंद्र चीता खेड़ा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन के सानिध्य में उनकी पुलिस टीम समय से पूर्व ही चयनित पाइंट पर प्रात:से ही मुस्तैद दिखी। इस दौरान मुस्लिम कौम की गली , मौहल्लौ और घरों पर धर्म ध्वजा और आकर्षक सतरंगी लिग्गियों एवं चमक चांदनी वाली झालरे भी लगाकर सजाया गया। इस मौके पर अंजुमन कमेटी के सदर जहूर शैख, सेक्रेटरी इकबाल खां पठान, खजानची (सचिव) सफी मौहम्मद बक्श, नायाब सदर सलीम मंसूरी सहित मुस्लिम कौम के वरिष्ठजन विशेष रुप से पूरे जलसे कार्यक्रम में मौजूद थे। जलसे के दौरान जगह-जगह कई हिंदू भाइयों ने भी फूल बरसाकर मुस्लिम समुदाय का इस्तकबाल किया।जामा मस्जिद में दोपहर बाद मदरसे के छोटे छोटे बच्चों ने नाथ शरीफ का नजराना पेश किया।कार्यक्रम के अंत में अंजुमन कमेटी द्वारा तबर्रुक तक्सीम किया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });