सोना यह एक रिस्क फ्री इनवेस्टमेंट है, जो लॉगटर्म में एक शानदार रिटर्न देता है। बीते कुछ दिनों से इसमें एक शानदार तेजी देखी जा रही है। 16 सितंबर को सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 6500 रुपये की तेजी आई है। 16 सितंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 73 हजार 694 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 13 सितंबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 650 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई है। चांदी का भाव 85 हजार 605 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव 13 सितंबर से 2505 रुपये की तेजी हो गई है।