KHABAR : जश्ने ईद मिलादुन्नबी का हुआ तीन दिवसीय आयोजन, नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला जुलूस, कमेटी ने शासन-प्रशासन का किया धन्यवाद, पढ़े खबर

MP44NEWS September 16, 2024, 6:00 pm Technology

जावद - इस्लाम धर्म के गुरू एवं पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले ईद-मिलादुन्नबी (पीस डे) का पर्व मुस्लिम समाज ने बड़ी धुमधाम से मनाया। प्रतिवर्षानुसार यह आयोजन तीन दिन तक चला। प्रथम दिन मदरसो के बच्चो ने नाते कलाम पड़े, दुसरे दिन बाहर से आए ओलमाए ईकराम मुफ्ती अशफाक जिलानी अजहरी साहब शहर काजी भीलवाड़ा ने तकरीर की एवम तीसरे दिन जावद शहर काजी साहब आदिल कादरी के बहनोई हाफिज डाक्टर नईम इकबाल साहब ने तकरीर की। दोनो ही आलिमो ने हुजूर मोहम्मद साहब की जिंदगानी के बारे में तफसील से बयान किया। अगले दिन प्रातः 8 बजे हुसैनी मस्जिद से मदरसो के बच्चो के साथ जुलूस लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक होता हुआ जामा मस्जिद पहुंचा जहां पर फातेहा ख्वानी हुई एवं सलाम पड़ा गया। यहीं से सभी समाजजन जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस का आगाज हुसैनी चौक से हुआ जो कंठाल चौराहा, लक्ष्मीनाथ चौक, धानमंड़ी, बोहरा गली, कुमावत मोहल्ला, अठाना दरवाजा होता हुआ वापिस हुसैनी चौक पहुंचा। जलसे में मदरसे के बच्चे दो लाईनो की कतार में चल रहे थे बच्चों और युवाओं के हाथ में परचम था, सभी ने हुजूर के पैदाईश का दिन की खुशी बड़ी धुमधाम से मनाया। कई युवा सफैद पौशाख और सर पर ईमामा पहने हुए नजर आए, चौराहो पर समाज जनो ने अगल-अलग तबर्ररूक (प्रसाद) बाटा। हुसैनी चौक पर आयोजन कर्ताओं ने हाफिज सैयद नईम इकबाल, सैयद डॉक्टर रिजवान रजा, जावद के तमाम हाफिजों का इस्तकबाल किया गया। कमेटी द्वारा मदरसे के बच्चो को पुरूस्कार दिए गए एवं सभी की हौंसला अफजाई की गई। हाफिज नईम इकबाल के द्वारा हुजूर की जिंदगानी के बारे में समाज जनो को बताया। डाक्टर रिजवान रजा ने समाज जनो को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। आयोजन व जुलूस में सुचारू व्यवस्था करने पर नगर परिषद, शासन, प्रशासन का आभार एवं धन्यवाद दिया साथ ही आयोजन कमेटी की ओर से पूर्व पार्षद शाकिर अंसारी, पूर्व पार्षद फजले नबी छिपा, पार्षद प्रतिनिधि जाहिद कुंडलावाला, पार्षद निसार अंसारी, शाहिद मंसूरी (साउंड सेटअप), चिमन रंगरेज (फ्लावर डेकोरेशन), हाजी जाकिर रंगरेज, जुबेर मुल्तानी (ईदगाह कब्रिस्तान देखरेख) एवम पुलिस प्रशासन का साफा पहनाकर स्वागत किया साथ पुलिस प्रशासन की पूरी टीम का हार्दिक आभार माना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });