रतलाम - 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन आज होगा। धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी। मंगलवार की रात झिलमिलाती रोशनी से सजी झांकियों से रोशन होगी। अखाड़ों के कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए शामिल होंगे।
पिछले 38 वर्षों से लगातार धार्मिक व ऐतिहासिक परपंरा का कायम रखते हुए अनंत चतुर्दशी पर जवाहर व्यायाम शाला और अंबर ग्रुप द्वारा झांकी के साथ अखाड़ा निकाला जाएगा। अखाड़े में 3 हजार पहलवान शरीर सौष्ठव समेत अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारे झांकियों में आकर्षण का केंद्र होंगे।