KHABAR : विधायक मारू ने किया पिपलियारावजी में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का शुभारंभ, प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP44NEWS September 17, 2024, 4:17 pm Technology

नीमच- स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाडा के तहत विकासखण्‍ड स्‍तरीय कार्यक्रम का गांव पिपलिया रावजी में विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू व्‍दारा शुभांरभ किया गया। इस कार्यक्रम में कैलाश पुरोहित, जनपद सदस्‍य विजय शर्मा, सरपंच आनंद श्रीवास्‍तव, पूर्व सरपंच दिग्‍विजय सिह भी उपस्थित थे। विधायक मारू ने कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्‍वती का पूजन एवं कन्‍या पूजन कर, किया। तदपश्‍चात आसपास की पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास हितग्राही को स्‍वीकृति पत्र वितरित किए और माला पहना कर, मिठाई खिलाकर हितग्राहियों को बधाई दी। पिपलियारावजी के हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी करवाया। कार्यक्रम में उपस्थित बालक, बालिकाओं को टीशर्ट और केप का वितरण किया गया। उपस्थि‍त गांववासियों को स्‍वच्‍छता की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में सचिव मनोहर शर्मा ने आभार व्‍यक्‍त किया और पंचायत भवन परिसर के सामने चौक पर सभी अतिथियों और अधिकारियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई भी की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });