नई दिल्ली - एक देश - एक चुनाव (वन नेशन, वन इलेक्शन) के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इसके साथ ही देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की रास्ता साफ हो गया है। अब संसद के शीतकालीन सत्र में इस बिल को पेश किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि यह असल मुद्दों से ध्यान को भटकाने की साजिश है।