KHABAR : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच (डुंगलावदा) द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला, पढ़े खबर

MP44NEWS September 18, 2024, 6:19 pm Technology

नीमच - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच (डुंगलावदा) में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन 20 सितम्‍बर 2024 प्रातः9 बजे से किया जा रहा है। सम्मिलित होने वाली कम्पनी का नाम एवं पदों की संख्याः-क्यूस क्रोप लिमिटेड,अडानी विलमार लिमिटेड ,धानुका ग्रुप ऑफ इण्ड्रीज एवं आर-डी इलेक्ट्रीकल्स एण्ड पॉवर। शैक्षणिक योग्यताः- 10वी ,12वी एवं आईटीआई उत्र्तीण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। आयुः-18 से 23 वर्ष , स्टाइपेण्डः- कम्पनी नियमानुसार प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। यदि आप मेले में भाग लेना चाहते है तो आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सीवी, रिजूल्‍म-05 प्रति, सहित 20 सितम्‍बर 2024 प्रात 9 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती,अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनीयों के शर्तो अनुसार दी जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नही होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });