मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। फिजिकल परीक्षा (PST/PET) के तारीखों में बदलाव किया गया है। 23 से 29 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली शारीरिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है।अब एग्जाम नवंबर में आयोजित होंगे। हालांकि 30 सितंबर के बाद होने वाले फिजिकल टेस्ट के तारीखों मवं कोई संशोधन नहीं हुआ है। बता दें कि फिजिकल टेस्ट के लिए 23 सितंबर से 9 नवंबर तक की तारीख तय की गई थी। एडमिट कार्ड 11 सितंबर को ही जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।