भोपाल - कांग्रेस 20 सितंबर को किसानों के पक्ष में राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किसानों से बड़ी तादाद में आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान खरीदी की बात की थी, लेकिन नौ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक वो वादे पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए अब किसान प्रदेशभर में किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मुख्यमंत्री को समर्थन मूल्य को लेकर पत्र भी लिख चुके हैं। उनका कहना है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये किया जायेगा लेकिन किसानों से किया ये वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होने आरोप लगाया कि 20 साल पुरानी प्रदेश की भाजपा सरकार में उनका ही वादा और मोदी की गारंटी पूरी नहीं हो पा रही है।