KHABAR : श्री झूलेलाल बहराणा समिति के चुनाव हुए संपन्न, बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य रहे उपस्थित, पढ़े खबर

MP44NEWS September 19, 2024, 12:56 pm Technology

नीमच - सिंधी समाज की सुप्रसिद्ध "श्री झूलेलाल बहराणा समिति" के द्विवार्षिक चुनाव श्री झूलेलाल बहराणा समिति के संरक्षक नारायणदास होतवानी के सानिध्य में दिनांक 17 सितंबर, मंगलवार को सायं 7 बजे स्थानीय विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर समिति की बैठक में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। जिसमें संरक्षक नारायण दास होतवानी एवं राजकुमार अठवानी, अध्यक्ष दिलीप लालवानी, उपाध्यक्ष कमल मूलचंदानी (रामा होजयरी), सचिव सुरेश 'कान्हा' मूलचंदानी, सह-सचिव दौलत मोटवानी, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम लखवानी, सह-कोषाध्यक्ष राधेश्याम 'पप्पू' अंदानी, व्यवस्थापक रमेश अठवानी व ईश्वर मूलचंदानी, कार्यकारिणी भगवानदास धमकानी, किशनचंद रामराख्यानी एवं चेतन अंदानी को सर्व सहमति से मनोनित किया गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });