नीमच - किसानों की फसल सोयाबीन का उचित दाम 6000 रूपये प्रति क्विंटल करने, युवाओं को रोजगार, अल्पसंख्यक, आदिवासी व अनुसूचित जाति पर बढ़ते अत्याचार, महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के तत्वावधान में एक ट्रैक्टर रैली 20 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे गांधी भवन नीमच से प्रारंभ होगी | उक्त जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया व जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने दी | श्री चौरसिया ने बताया की रैली का नेतृत्व पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी नटराजन करेंगी | गांधी भवन से प्रारंभ होकर रैली टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक, मैसी फर्गुसन चौराहा, अंबेडकर मार्ग, लायन डेन और गोमाबाई मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, जहाँ माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय नीमच को दिया जाएगा |