नीमच - जिले की मनासा तहसील के गांव आंतरी बुज़ुर्ग में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर मलेरिया बुखार की दवाई वितरित की गई। गांव में पिछले महीने से वायरल बुखार, मलेरिया के मरीज विभाग के संज्ञान में आए हैं गांव वासियों की सूचना पर आयुष विभाग के अधिकारियों ने गांव आंतरी पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित मलेरिया दवाई का वितरण किया गया। शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ.विवेक शर्मा, डॉ भरत कुमार पाटीदार, कंपाउंडर हरिशदास बैरागी, कंपाउंडर आयुष होम्योपैथी अधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शिवसिंह भाटी ने शिविर मे जांच की तथा आवश्यक दवाई वितरण किया।