उज्जैन - में शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर किसान न्याय यात्रा निकाली गई जिसमें 150 से अधिक ट्रेक्टर लेकर किसान और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सहित विधायक और अन्य पदाधिकारी सोयाबीन की एमएसपी 6000 करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में निकले। रैली में ट्रेक्टर पर बैठे कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस चक्कर आने की वजह से ट्रेक्टर से नीचे गिर गए जिससे वो घायल हो गए उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के कृषि मंडी से निकली किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, विधायक महेश परमार, विधायक दिनेश जैन बोस, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, जिला अध्यक्ष कमल पटेल सहित कई नेता रैली में शामिल हुए। रैली मंडी से कोयला फाटक होते हुए चामुंडा माता मंदिर, ब्रिज से फ्रीगंज होते हुए कोठी पर संकुल भवन पहुंची। यहाँ पर कांग्रेस नेताओं ने सोयाबीन की एमएसपी 4892 रुपए को नाकाफी बताते हुए सरकार द्वारा किसानों के साथ अन्याय की बात कही। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हर जिले में जिला कलेक्टर का घेराव कर रहे है, आम जनता की लड़ाई है किसानो को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। वन नेशन वन इलेक्शन अपरिपक्व निर्णय है जिसे जनता पर थोप दिया, हरियाणा जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सरकार आने वाली। सज्जन सिंह वर्मा से जब पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा दिए गए बयान पर पूछा तो वर्मा ने पाकिस्तान के मंत्री को बीजेपी का एजेंट बता दिया।