नीमच - भारत सरकार के निर्देशानुसार व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत नगर परिषद कुकड़ेश्वर में नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, पार्षद की उपस्थिति में वार्ड नंबर 10,12 एवं 13 में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा में स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया। स्वच्छता सभा में गणमान्य नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थिति थे। न.पा.अध्यक्ष द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं नागरिको को पॉलीथिन प्रतिबंध के बारे में समझाईश दी एवं कपड़े की थैली का वितरण किया। वार्ड में अच्छा कार्य करने वाले सफाई मित्रों का फूल माला पहनाकर, सम्मानित किया।