NEWS : अप्रेन्टिसशिप में जिले में 82 अभ्‍यर्थी चयनित, पढ़े खबर

MP44NEWS September 21, 2024, 12:43 pm Technology

नीमच - आईटीआई नीमच में शुक्रवार को अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया। अप्रेन्टिसशिप मेले में 264 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया है।उक्‍त मेले में अडानी विलमार लिमिटेड नीमच ,स्‍वराज सुटिग नीमच ,पटेल मोर्टस नीमच ,क्‍युस कोप इंदौर ,धीरेन्‍द्र सोया प्रायवेट लिमिटेड नीमच,धानुका ग्रुप ऑफ इण्‍डीस्‍ट्रीज नीमच, वेकमेट इंडिया लिमिटेड उज्‍जैन,धार द्वारा 82 प्रशिक्षणार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया है। यह जानकारी आई.टी.आई. प्राचार्य ने दी ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });