नीमच - यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उपपुलिस अधीक्षक (यातायात) वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर, सूबेदार सोनू बडगुजर, एवं यातायात टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म उतरवाकर चालान बनाए गए साथ ही अन्य धाराओं में भी चालान बनाए गए, यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। ब्लैक फिल्म लगे वाहनो पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है, साथ ही दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठकर घूमना, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना आदि से कई घटनाएं घटित हो रही है । युवाओं द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने व लापरवाही पूर्वक बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण एक्सीडेंट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है , इन सब पर रोक लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 02 न्यायालयीन चालान बनाकर वाहन जब्त किया गया, साथ ही अन्य धाराओं में 53 कुल 55 चालान बनाकर समन शुल्क 21700 रुपये वसूला गया। यातायात पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वह नियमों का पालन करें हेलमेट पहन कर वाहन चलावे