KHABAR : इनरव्हील डायमंड की अनूठी पहल, जरूरतमन्द महिलाओं को दी सिलाई मशीन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 22, 2024, 1:34 pm Technology

नीमच - शहर में सामाजिक सेवागतिविधियो में हर दम नए आयाम स्थापित करने वाली संस्था इनरव्हील डायमंड नीमच सेवा गतिविधियों के क्षेत्र में अपनी साख बना चुकी हैं। इसी के अंतर्गत संस्था द्वारा आज स्थानीय रोटरी डायमंड पार्क पर एक कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 3 सिलाई मशीन उमाजी यादव ने पति स्व.अवदेश यादव की स्मृति में जरूरत महिलाओं को दी। जिससे महिलाए मशीन द्वारा आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती है। क्लब द्वारा जब मशीने दी तो महिलाओं के चेहरों पर ख़ुशी झलक उठी। व उन्होंने उत्साहित मन से क्लब का व दानदाता का धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौक़े पर क्लब अध्यक्ष पूजा खण्डेलवाल ने बताया इनरव्हील डायमंड जिले में लगातार 10 वर्षो से गरीब,दिन-दुखियो ओर पीड़ितो की सेवा में हर दम अग्रणीय कदम उठाता आया है ओर आगे भी क्लब बढ़ते क्रम में असहायों और मानवीय सेवा गतिविधियों में अग्रणी रहेगा।उक्त कार्यक्रम में क्लब सचिव अर्पिता जिंदल,सपना जैन,किरण आंचलिया,पलक खंडेलवाल ,एकता पंवार,हिना बदलानी,पायल गुर्जर,अदिति शर्मा,प्रीती गर्ग,काव्या चांवला उपस्थित थे।।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });