निम्बाहेडा - नगर में राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात दस दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए नगर पालिका और विभिन्न विभागों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि दशहरा मैदान क्षेत्र में सहायक अभियंता कैलाश देवल के निर्देशन में राम लीला मंच, मीरा रंगमंच और अशोक वाटिका आदि स्थानों पर मरम्मत और रंग रोगन का कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि दशहरा मैदान के मुख्य मार्ग के मध्य स्थित डिवाइडर की सफाई करवा दी गई है और मेले में आने वाले मेलार्थियों को आकर्षित करने के लिए रंग रोगन का कार्य जारी है। 800 केवी बिजली सप्लाई से होगा मेला रोशन दशहरा मेला के दौरान विद्युत आपूर्ति की सुदृढ़ और निर्बाध व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से लगभग 800 किलोवॉट बिजली की मांग की है। एवीवीएनएल के सहायक अभियंता विपिन सेन ने बताया कि मेला आयोजन के दौरान दस दिनों तक मेलार्थियों और दुकानदारों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग के तकनीकी कर्मचारी विद्युत लाइनों की मरम्मत में जुटे हुए हैं। सेन ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा 800 किलोवॉट बिजली की मांग के लिए विद्युत विभाग द्वारा मेला स्थल पर 2 स्थानों पर 315 केवीए, एक स्थान पर 160 केवीए और एक स्थान पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा, दशहरा मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए निम्बाहेड़ा सिटी 12 पोल जीएसएस और दशहरा मैदान जीएसएस से बिजली की व्यवस्था की जाएगी। एवीवीएनएल की शहर कनिष्ठ अभियंता पूनम दुबे ने बताया कि मेले में विद्युत आपूर्ति को लेकर समरथ कुमावत, देवेंद्र मेनारिया, रोशन खटीक, धनराज मेघवाल, मुकेश धाकड़ आदि तकनीकी कर्मचारियों की टीम द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है।