KHABAR : ज्ञानोदय के बच्चों का एनसीसी कैंप का हुआ समापन, पी.टी परेड़, ड्रील परेड़, वेपन को खोलना जोड़ना सहित करवाई गई कई अन्य गतिविधियां, पढ़े खबर

MP44NEWS September 23, 2024, 4:14 pm Technology

नीमच - 5 म.प्र (स्वतंत्र) कंपनी एन.सी.सी द्वारा दिनांक 12-09-24 व 21-09-2024 को 10 दिवसीय एन.सी.सी कैंप मनासा में आयोजित किया गया। इस कैंप में अन्य स्कूलों एव बटालियन से भी बच्चों ने भाग लिया। 10 दिवसीय कैंप में बच्चों ने सैना की दिनचर्या का पालन किया। कैंप के दौरान बच्चों ने पी.टी परेड़, ड्रील परेड़, वेपन को खोलना जोड़ना, एम. बूश डेमो, फायरिंग, मैप रीडिंग, कम्पास रीडिंग एंव कई अन्य गतिविधियां करवाई गई। कैंप के दौरान बच्चों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा। ज्ञानोदय के प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने सभी बच्चों को भविष्य में जागरूक करने के लिए इनका प्रोत्साहित किया। निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कैडेट्स को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कैम्प में ज्ञानोदय के एनसीसी अधिकारी शुभम गोपाल का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });