KHABAR : नीमच तैराकों की उज्जैन में एक तरफ़ा जीत, संभाग में 32 गोल्ड 15 सिल्वर 04 ब्रॉन्ज़, पढ़े खबर

MP44NEWS September 23, 2024, 7:18 pm Technology

नीमच - 68 वी संभाग स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में आज नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के 18 खिलाड़ियो ने 32 गोल्ड मैडल 15 सिल्वर मैडल 04 ब्रॉन्ज़ मैडल सहित 51 मैडल किये नीमच के नाम । वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी व मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया सम्भाग के अन्य ख़िलाडी दर्शक बनकर रह गए अधिकतर इवेंट में केवल नीमच के खिलाड़ी ही नजर आये । दल प्रबंधक रेखा कुमावत के सानिध्य में कोच नीलेश घावरी ,सुधा सोलंकी , रोहित अहीर , बंटी मिथोरा ,अनिल कुमार के नेतृत्व में आज सुबह 18 खिलाड़ियो ने एक ही दिन में उठा पटक करते हुए जीत डाले 51 मैडल । जो कि एक ऐतिहासिक रिजल्ट है ।नीमच न पा पूल पर स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स के स्टार तैराक स्तुति मनीष चमड़िया 200 बैक स्ट्रोक गोल्ड ,400 फ्री स्टाइल गोल्ड एवम 200 आई एम में भी मैडल , अवनी दर्शन शर्मा 100 फ्री स्टाइल गोल्ड 50 बटर फ्लाय गोल्ड , 100 बैक स्ट्रोक गोल्ड मैडल, वनिष्का मुकेश चतुर्वेदी 200 ब्रैस्ट स्ट्रोक गोल्ड,50 ब्रैस्ट स्ट्रोक गोल्ड मैडल ,100 ब्रेस्ट स्ट्रोक गोल्ड मैडल, रीद्धि मयंक राठौर 100 बटर फ्लाय गोल्ड, 200 फ्री स्टाइल गोल्ड व 200 आई एम सिल्बर मैडल , भव्या आशीष गोदावत 200 बटर फ्लाई गोल्ड 400 फ्री स्टाइल सिल्वर ,200 फ्री स्टाइल सिल्बर मैडल, त्रिशा अभिषेक शर्मा 50 ब्रेस्ट स्ट्रोक सिल्बर मैडल ,50 बैक स्ट्रोक सिल्बर मैडल , 50 फ्री स्टाइल सिल्बर मैडल , हेमंत रतन माली 400 फ्री स्टाइल गोल्ड , 100 बैक स्ट्रोक गोल्ड मैडल, 100 फ्री स्टाइल ब्रॉन्ज़ मैडल, अनुज दिनेश मोहिल 200 आई एम गोल्ड, 200 ब्रैस्ट स्ट्रोक गोल्ड मैडल, 50 फ्री स्टाइल सिल्वर मेडल आयुष सुनील शर्मा 200 ब्रैस्ट स्ट्रोक गोल्ड ,400 आई एम गोल्ड मैडल , 1500 फ्री स्टाइल गोल्ड मैडल, पृथ्वी गजेंद्र हरोड 200 बैक स्ट्रोक गोल्ड 400 आई एम गोल्ड मैडल 200 ब्रैस्ट स्ट्रोक सिल्बर मैडल , गर्व महेश गंगवानी 400 फ्री स्टाइल सिल्बर 200 फ्री स्टाइल सिल्बर मैडल 100 फ्री स्टाइल ब्रॉन्ज़ मैडल , आस्था नरेश जोशी 200 फ्री स्टाइल सिल्वर मैडल 800 फ्री सिल्बर मैडल ,400 फ्री स्टाइल सिल्बर मैडल सना प्रेम 200 ब्रैस्ट स्ट्रोक गोल्ड , 50 ब्रैस्ट स्ट्रोक गोल्ड मैडल ,100 ब्रैस्ट स्ट्रोक गोल्ड मैडल , प्रथा गजेंद्र हरोड 200 बैक स्ट्रोक गोल्ड 100 बैक स्ट्रोक गोल्ड मैडल ,50 बैक स्ट्रोक गोल्ड मैडल , आरव वीरेंद्र शर्मा 100 बटर फ्लाय गोल्ड 200 बटर फ्लाय गोल्ड मैडल ,50 बैक स्ट्रोक गोल्ड मैडल , आरुष आशीष गोदावत 800 फ्री स्टाइल गोल्ड मैडल, 200 आई एम गोल्ड मैडल ,100 ब्रैस्ट स्ट्रोक ब्रॉन्ज़ मैडल , सुनिधि सुधीर वालुजकर 400 फ्री स्टाइल सिल्बर मैडल ,200 बटर फ्लाय सिल्वर मैडल ,100 बटर फ्लाय ब्रॉन्ज़ मैडल , पर किया कब्जा । निलय परियानी ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन । कोचेस,आयुष गौड़ नीलेश घावरी , सुधा सोलंकी ,अभिषेक अहीर व रोहिर अहीर की कड़ी मेहनत पेरेंट्स की इच्छा शक्ति और खिलाड़ियो का जुनून नीमच तैराकी को कामयाबी के शिखर तक ले जा रहा है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });