KHABAR : कलेक्टर के निर्देशों के बाद अजा/अजजा छात्रावासों में प्रवेश में हुई आशाजनक प्रगति, शून्य प्रवेश वाली संस्थाओं में भी हुए प्रवेश, पढ़े खबर

MP44NEWS September 25, 2024, 2:35 pm Technology

नीमच - जिले में संचालित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु संचालित छात्रावासों में प्रवेश की स्थिति पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा दिये गये निर्देशों के बाद आशाजनक प्रगति आई है। कलेक्टर द्वारा दिये गये अधिकाधिक प्रवेश के निर्देशों के बाद कम प्रवेश वाली संस्थाओं में भी छात्रावास अधीक्षकों द्वारा प्रयास किये जाकर अधिकाधिक विद्यार्थियों के प्रवेश कराए गए हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जिले के चीताखेड़ा व जीरन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम चीताखेड़ा में संचालित अनुसूचित जाति छात्रावासों का निरीक्षण किया गया था। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान उक्त छात्रावासों में निर्धारित सीटों से कम प्रवेश होने की स्थिति पर उनके द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिये गये थे कि शासन संचालित अजा/अजजा छात्रावासों में अधिकाधिक विद्यार्थियों के प्रवेश करायें। कलेक्टर के निर्देशों के पालन में विभागीय अधिकारियों एवं छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिकाओं द्वारा प्रयास किये गये तथा कम प्रवेश वाली संस्थाओं में अधिकाधिक प्रवेश कराए गए परिणामस्वरूप जिले के छात्रावासों में 165 विद्यार्थियों के आशाजनक प्रवेश की वृद्धि हुई है। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के पश्चात् जिले में संचालित अनुसूचित जाति छात्रावासों में 130 विद्यार्थियों के प्रवेश बढ़े हैं जबकि अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में 35 विद्यार्थियों के अपेक्षानुरूप प्रवेश की वृद्धि हुई। चेनपुरा के 05 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश चीताखेड़ा के समीप स्थित ग्राम चेनपुरा के मीणा समाज के 05 जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश की आवश्यकता थी। छात्रावास में प्रवेश के अभाव में उक्त विद्यार्थियों को अपने ग्राम से चीताखेड़ा स्थित स्कूल तक की दूरी प्रतिदिन तय करना पड़ती थी। उक्त विद्यार्थियों को शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास, चीताखेड़ा में प्रवेश दिया गया है। उक्त विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश मिल जाने से प्रतिदिन आवागमन की समस्या का समाधान हुआ है। शून्य प्रवेश वाली संस्थाओं में भी हुए प्रवेश जिले में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास, चीताखेड़ा एवं सीनियर कन्या छात्रावास क्रमांक 02, नीमच में एक माह पूर्व तक शून्य प्रवेश की स्थिति बनी हुई थी। कलेक्टर के निर्देशों के पश्चात् शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास, चीताखेड़ा में 14 छात्राओं को प्रवेश प्राप्त हुआ है, जबकि सीनियर कन्या छात्रावास क्रमांक 02, नीमच में 23 छात्राओं को प्रवेश प्राप्त हुआ है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });